1 घंटा 50 मिनट में संगमनगरी से हैदराबाद तक का सफर

संगमनगरी प्रयागराज और हैदराबाद के बीच 28 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है। दोनों शहरों की दूरी 1 घंटा 50 मिनट में तय होगी। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध होगी। हैदराबाद से विमान सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर 10.50 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा। प्रयागराज से विमान सुबह 11.20 बडे उड़कर दोपहर 13.10 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।