अपर्णा यादव बीजेपी से नाराज! सपा के संपर्क में: सूत्र

मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार अपर्णा बीजेपी से नाराज चल रही हैं। वह समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। बुधवार को वह चाचा शिवपाल से भी मुलाकात करने पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक वह लखनऊ से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं। तब उन्हें BJP आलाकमान ने सब्र करने को कहा था। मंगलवार को उन्हें महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया।