पहले PM मोदी से इस्तीफा मांगो’

प. बंगाल विधानसभा में अपराजिता महिला एवं बाल कानून 2024 पर चर्चा के दौरान इस्तीफे की मांग कर रहे BJP विधायकों से CM ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र सरकार ने खुद कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया है। पहले आप PM मोदी से इस्तीफा मांगो। हम रेप के दोषियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं। विपक्ष के नेता हमें संशोधन के लिए कह रहे हैं, पर मैं चाहती हूं कि राज्यपाल इस बिल पर साइन करें। यह ऐतिहासिक बिल है।