कहानी में ट्विस्ट ! किडनैपर ही निकला बच्चे का पिता
जयपुर में 1 साल पहले हुए बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, किडनैपर तनुज चाहर ही बच्चे का पिता निकला। उसने पुलिस को कहा है कि चाहे तो उसका DNA टेस्ट करवा लें। बच्चे की मां किडनैपर तनुज की बुआ की लड़की है, जिसका उससे प्रेम-संबध रहा है। आरोपी UP पुलिस में कॉन्स्टेबल रहा है। फिलहाल, जांच जारी है।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024