यूपी में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ CM ने किया शुभारंभ
CM योगी ने आज गोरखपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो समाज और राष्ट्र भी आत्मनिर्भर होगा।