Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

SBI Naini Organizes Street Play to Combat Cybercrime नैनी में साइबर क्राइम से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Street Play Raises Awareness About Cybercrime in Naini SBI Naini Organizes Street Play to Combat Cybercrime Innovative Approach by SBI Naini to Promote Digital Security Street Play Enacts Banking Awareness in Naini
  • Street Play Raises Awareness About Cybercrime in Naini
  • SBI Naini Organizes Street Play to Combat Cybercrime
  • Innovative Approach by SBI Naini to Promote Digital Security
  • Street Play Enacts Banking Awareness in Naini

State Bank of India, Naini Branch recently organized a street play to enhance digital financial literacy and create awareness about cybercrimes. Bank employees provided essential banking information to customers and local residents. Given the rising threat of cybercrimes, the play focused on educating people about prevention methods.

The bank’s Chief Manager, Mr. Om Ji, urged people to stay alert against cybercrimes and use ATMs cautiously. He emphasized that the bank never asks for account numbers or ATM pins from its customers. The event also offered detailed information about government schemes like Pradhan Mantri Suraksha Beema Yojana, Jan Dhan Yojana, Atal Pension Yojana, and Jeevan Jyoti Beema Yojana.

This initiative aims to empower people with knowledge about safe banking practices in the growing digital landscape.

SBI नैनी ने नुक्कड़ नाटक द्वारा साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी

  • नैनी में साइबर क्राइम से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
  • एसबीआई नैनी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया साइबर जागरूकता अभियान
  • डिजिटल सुरक्षा के लिए एसबीआई नैनी का नवाचार
  • बैंकिंग जागरूकता के लिए नैनी में नुक्कड़ नाटक का मंचन

नैनी। भारतीय स्टेट बैंक नैनी शाखा परिसर में आज डिजिटल वित्तीय साक्षरता के लिए मुख्य प्रबंधक श्री ओम जी के सौजन्य से बिंब सांस्कृतिक समिति लखनऊ द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे बैंक कर्मचारियों द्वारा लोगों को बैंकिग से जुड़े अहम जानकारियां दी गई। वही लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मद्देनजर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इससे बचाव की भी जानकारी दी गई। कलाकारों ने अपनी-अपनी कला के माध्यम से 50-60 की संख्या में उपस्थित ग्राहको, स्थानीय निवासियों व शाखा के समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित बैंकिग की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को बुकलेट भी वितरित की।
मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री ओम जी ने सभी को साइबर क्राइम से सतर्क रहने तथा एटीएम का उपयोग सावधानी से करने का टिप्स दी। किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन पर बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं देने की नसीहत देते हुए बैंक कर्मियों ने कहा कि कभी भी बैंक अपने खाता धारियों से खाता नंबर या एटीएम नंबर नहीं पूछती है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की भी विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को इससे लाभान्वित होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *