Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Daraganj, Prayagraj School Celebrates ‘Bharat Raksha Parv’, Honors Soldiers छात्रों ने सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर किया सम्मानित

Students Honor Soldiers with Rakhi at Daraganj School, Prayagraj

Students Honor Soldiers with Rakhi at Daraganj School, Prayagraj

A special ‘Bharat Raksha Parv’ was organized at the Upper Primary School, Daraganj, Prayagraj, where students honored soldiers defending the nation by tying Rakhis on them. Colonel Manish Sinha was the chief guest of the event.

Distinguished guest, Judge DPN Singh, shared his school experiences emphasizing the importance of discipline and efficiency. He praised the teachers of government schools for their quality education.

The event also paid tribute to the late former headmistress, Smt. Sumitra Devi Gupta. Various guests blessed the students for a bright future.

The program fostered national unity and respect for soldiers.

अनुशासन और दक्षता जीवन के लक्ष्यप्राप्ति में सहायक होती है-डी पी एन सिंह

दारागंज के विद्यालय में ‘भारत रक्षा पर्व’ का उत्सव, सैनिकों को किया सम्मानित

वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि: दारागंज के विद्यालय में रक्षाबंधन का आयोजन

अनुशासन और दक्षता पर जोर: दारागंज विद्यालय में रक्षाबन्धन का आयोजन

छात्रों ने सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर किया सम्मानित


उच्च प्राथमिक विद्यालय, दारागंज में सरहद पर देश की रक्षा में तैनात सेना की जवानों के लिये विद्यालय की छात्राओं ने “भारत रक्षा पर्व” के कार्यक्रम में रक्षाबन्धन माननीय मुख्य अतिथि कर्नल मनीष सिन्हा को सादर भेंट किया। सशक्त राष्ट्र के वीर सैनिकों की स्वस्थ, समृद्ध, यशस्वी एवं दीर्घायु भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ सादर भेंट किया। विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायाधीश ( अ प्रा ) डी पी एन सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को अपने शिक्षाकाल में प्राथमिक विद्यालय के अनुभव साझा करते हुये परिषदीय विद्यालय की अनुभवी एवं योग्य शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा दी गयी शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की। माननीय कर्नल साहब ने बच्चों को अनुशासित रहकर ऐक्षिक विषयों की पूरे लगन और परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का शुभाशीष दिया। विद्यालय में पूर्व में अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाली पूर्व प्रधानाध्यापिक स्व0 सुमित्रा देवी गुप्ता को स्मरण करते हुये पूज्य माता जी को भावभीनी श्रद्धाँजलि देते हुये डाॅ अनन्त कुमार ने रक्षाबन्धन पर्व पर आयोजित “भारत रक्षा पर्व ” की शुभकामना दिया। अपर शासकीय अधिवक्ता दुर्गेश दुबे ने अतिथियों का वाचन अभिनन्दन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी बच्चों को शुभकामनायें और आशीष दिया। मध्याह्न भोजन समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बच्चों के स्वस्थ और उत्तम शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुये अभ्यागत अतिथियों का बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सादर अभिवादन किया।अतिथि गण को सादर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया। पूर्व उपमहापौर और विद्यालय की पुरा छात्रा अनामिका चौधरी ने भी रक्षा पर्व के महत्व और वीर सैनिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिक ने वीर सैनिकों को समर्पित गीत के माध्यम से अभिनन्दन किया एवं विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें दीं। डाॅ शम्भूनाथ त्रिपाठी’अंशुल जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बच्चों की राष्ट्रीय गीतों पर भाव प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया। छात्राओं ने अतिथियों को टीका लगा कर रक्षासूत्र भेंट किया। अतिथियों ने अपनी हार्दिक शुभकामनायें एवं शुभाशीष दिया। अशोक कुमार गुप्त ने सरहद पर सुरक्षा में डटे वीर सैनिकों कौ रक्षाबन्धन की ढेरसारी शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज हम उन्ही के कारण स्वतंत्र हवा में साँस ले रहें हैं। स्काउट एण्ड गाइड के कैडेट्स ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। बच्चों ने ड्रम – वाद्ययंत्र के माध्यम से अतिथियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सतीश कुमार गुप्त ने कुशल संचालन किया एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अभ्यागत अतिथियो का आभार व्यक्त किया। दुकान जी के कुशल संयोजन से सभी अतिथि अतिप्रभावित रहे और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *