सभी मंत्री गडकरी की तरह हो जाएं तो देश का उद्धार…’

मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के काम का विपक्ष भी मुरीद है। गुरुवार को लोकसभा में TMC सांसद कीर्ति आजाद ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा ‘अगर सरकार के सभी मंत्री उनकी तरह हो जाएं तो देश का उद्धार हो जाएगा। गडकरी जिस तरह से काम करते हैं, उसके लिए केवल मैं नहीं पूरा सदन उनका कायल है।’