वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए एक्टर्स
केरल के वायनाड में लैंड स्लाइड से मरने वालों की संख्या 365 हो गई है और अब भी 206 लोग लापता हैं। इस बीच एक्टर्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सुपर स्टार चिरंजीवी और राम चरण ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है, जबकि मोहनलाल ने पीड़ितों के लिए 3 करोड़ रुपए सहायता राशि देने की बात कही है। ज्योतिका, कार्थी और सूर्या ने 50 लाख रुपए और रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपए दान किए हैं।