अहमद शाह अब्दाली के वंशज हैं अमित शाह’

महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह, अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं। शिवाजी ने हमें दूसरों का घर जलाना नहीं सिखाया है। शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिंदू नहीं है। अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है। BJP ने सत्ता जिहाद शुरू किया है। इसमें सरकार बनाने के लिए इंसान चुराया जाता है। वो मुझे नकली संतान कहेंगे तो मैं उन्हें अब्दाली कहूंगा।