UP को 3 नए हाइवे कॉरिडोर की सौगात

यूपी में अयोध्या, कानपुर और आगरा क्षेत्र में 3 नए हाइवे कॉरिडोर की सौगात मिली है। अयोध्या में 4 लेन रिंग रोड, कानपुर में 6 लेन रिंग रोड और 6 लेन आगरा-ग्वालियर कॉरिडोर को हरी झंडी मिली है। सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए पर्यटन, उद्योग और विकास की रफ्तार को बढ़ावा मिलने की बात कही है।