UP में जब से हारे… कोई नमस्कार नहीं कर रहा’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद के बजट सत्र में CM योगी पर निशाना साधा। BJP सांसदों से कहा- आप हमारा दर्द नहीं समझोगे, हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ लेते हैं। UP में जब से हारे हैं, तब से कोई आपको नमस्कार नहीं कर रहा है। आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने (लोकसभा चुनाव में) हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं। सरकार बनने के बाद जो खुशी दिखाई देनी चाहिए थी, वह भी दिखाई नहीं दे रही है।