99 बार गाली खाकर आओ, तब बनोगे मंत्री’
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा, अनुराग ठाकुर से कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ, तब आप मंत्री बनोगे। वह दिन मैं नहीं भूल सकता, जिस दिन सीएम आवास को गंगाजल से धोया गया था। जाति का सवाल नया नहीं है, जाति का सवाल बहुत पुराना है। जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए। इनके (बीजेपी) पास क्या जाति तोड़ो आंदोलन का कोई विकल्प है।