रागिनी सोनकर ने ब्रजेश पाठक पर उठाए सवाल
यूपी विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। जौनपुर के मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर सवाल उठाए। सोनकर ने आरोप लगाया कि हम मरीजों को क्या ठीक करेंगे, हमारे तो डॉक्टर बीमार हो रहे हैं। यह हमारे स्वास्थ्य मंत्री के लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरी बात है। बीते सालों में डॉक्टर्स की संख्या नहीं बढ़ी।