हिंदू-हिंदू करते हैं, हरिद्वार में जजिया कर ले रहे हैं’
मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सदन में कहा कि रोज हिंदू-हिंदू करते हो, हरिद्वार में हर हिंदू जाता है चाहे जिंदा जाए या मुर्दा तो आप हरिद्वार को टोल मुक्त कर दो। आप हरिद्वार पर भी जजिया कर ले रहें हैं। मलिक ने कहा लखनऊ में ₹1000 करोड़ की लागत से बना हुआ कैंसर हॉस्पिटल तैयार खड़ा है, लेकिन आप उसमें डॉक्टर इसलिए नहीं भेज रहे क्योंकि वह अखिलेश यादव की सरकार में बना था। ये कहां का न्याय है?