नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होंगी CM ममता
शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा ‘बजट में बंगाल के साथ अन्याय हुआ है। हम नीति आयोग की मीटिंग ये मुद्दा उठाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन भी मीटिंग में शामिल होंगे।