सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में मतदान आवश्यक- सीमा गुप्ता
फूलपुर लोकसभा के स्थानीय मतदान केन्द्र राधा रमण इण्टर कालेज, दारागंज में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करने के उपरान्त द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रवक्ता सीमा गुप्ता ने सभी मतदाताओं से मतदान करने का विनम्र आग्रह करते हुये कहा कि हमारा एक मत निर्णायक हो सकता है, इसलिये अपने मत के महत्व को पहचानिये और शत-प्रतिशत मतदान कर सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करिये।
चुनाव आयोग द्वारा शान्तिपूर्ण मतदान के प्रयास की सराहना भी किया। मतदाताओं को मतदाता पर्ची और मतदाता लिस्ट में नाम खोजने में परेशानी भी बहुत हो रही है। स्थानीय लोग इस कार्य में कर्मचारियों की बहुत मदद कर रहें हैं। मतदाताओं में अतिउत्साह और हर्ष रहा।
Prayagaraj Loksabha Chunav 2024 सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में मतदान आवश्यक- सीमा गुप्ता



Leave a Reply