अमरोहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,देश की आवाज ‘फिर एक बार मोदी सरकार’- सीएम,मोदी जी ने देश की तकदीर बदल दी- सीएम योगी,मोदी नेतृत्व में विकास कार्य हुए – सीएम योगी,2014 के पहले बम ब्लास्ट होता था – सीएम योगी,2014 के बाद आतंकवाद को खत्म किया- सीएम,कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दी- सीएम योगी,पाकिस्तान सफाई देता है, हमने कुछ नहीं किया- सीएम,पाकिस्तान जानता है लेने के देने पड़ जाएंगे- सीएम,ये सब मोदी जी के कारण हो रहा है – सीएम योगी,सपा ने आतंकियों के केस वापस ले लिए- सीएम योगी,कोर्ट ने सपा पर तीखी टिप्पणी की थी – सीएम योगी,विपक्ष देश की सुरक्षा की क्या बात करेगा- सीएम योगी,अमरोहा को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा – सीएम योगी,कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया- सीएम योगी.


Leave a Reply