Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Navratri Festival Prayagraj नवरात्रि के अष्टम दिवस पर माँ महागौरी के पूजन एवं राम नवमी कार्यक्रम

IMG 20240416 WA0148

प्रयागराज : सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर, दिनांक 16-4-2024
नवरात्रि के अष्टम दिवस पर माँ महागौरी के पूजन एवं राम नवमी कार्यक्रम में विद्यालय में मुख्यअतिथि के रूप में श्रीमती सीमा गुप्ता सदस्य मातृ भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सीमा जायसवाल अध्यक्ष मातृ भारती एवं भाजपा महानगर महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष व अन्य समाजसेवी गुरुतर दायित्व तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सतीश कुमार गुप्ता भारतीय संस्कृति परिषद के महानगर अध्यक्ष ने की|सभी अतिथि महानुभावों ने सर्वप्रथम सरस्वती सभागार में उपस्थित होकर वन्दना के पावन वेला में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर वंदना के सहभागी हुए | वन्दना के पश्चात् विद्यालय के आचार्य लोकेश जी ने अथिति का परिचय कराया तथा अतिथि महानुभावों ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर राम नवमी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|कार्यक्रम के प्रारम्भ विद्यालय के भैया बहिनों ने भगवान राम के बारे में अपने विचार दिए तथा कक्षा षष्ठ बहन गरिमा एवं दृष्टि ने राम आयेंगें भजन प्रस्तुत कर सभागार का वातावरण भक्ति मय कर दिया |कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा जायसवाल जी ने भैया बहिनों को बहुत ही सरल भाषा में राम के आदर्शो एवं गुणों को बताते हुए उस पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि भगवान राम का पूरा जीवन त्याग एवं मानवमूल्यों को स्थापित करने, धर्म स्थापना का रहा है, हमारे विद्यालय के सभी भैया बहिन उनके जीवन से शिक्षा लेकर निरंतर प्रगति करें का आशीर्वाद दिया, इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने भी भैया बहनों से भगवान राम के जीवन मूल्यों को सजोये रखने का आवाहन करते हुए अपनी संस्कृति, संस्कार के के साथ प्रगति के पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष ने मातृ भूमि एवं भगवान राम के बारे में भैया बहिनों को बताते हुए संस्कार एवं शिक्षा द्वारा भगवान राम के जीवन कुछ तत्व आत्मसात करने कि प्रेरणा दी तथा बताया कि भैया बहनों का विकास संस्कार युक्त शिक्षा द्वारा ही संभव है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुए अतिथि महानुभावों का आभार ज्ञापित किया। विद्यालय के सरस्वती सभागार में सभी भैया बहन एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *