14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े हर्ष से मनाई गई।बहन अनुप्रिया पटेल जी मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस के नेतृत्व में प्रदेश भर में मनाई गई जयंती समारोह के निर्देशन में यमुनापर के बारी बजहिया स्थित एस के इंटर कालेज में बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस पी पटेल राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच /लोकसभा प्रभारी इलाहाबाद52 व अति विशिष्ट अतिथि राजेश पटेल बुलबुल रा सचिव ,गोकुल सिंह प्रदेश सचिव सहकारिता मंच रहे ।अध्यक्षता राममनोहर जिलाध्यक्ष ने की ।जयंती समारोह में बाबा साहेब के भारत की संविधान रचयिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ।अपना दल के कार्यकर्ताओं से नीरज त्रिपाठी एड जी जो एन डी ए गठबंधन के प्रत्याशी है उनको भारी बहुमत से विजयी बनाने में अपना सहयोग करें।और इस बार फिर मोदी सरकार को बनाने में 400 पार के लक्ष्य को सकारात्मक बनाने में अपना योगदान करें।कार्यकम में मुख्य रूप सेडॉ वीनोद पटेल जिलाउपाध्यक्ष राहुल मौर्य ,शिवशंकर पाल,शिव बालक कोल, सुनील सिंह ,इंद्रजीत ,मनोज राज कुमार ,D ,परमानंद, शिवकुमार, कुलदीप, विवेक, विकाश, भारत लाल, रमेश करमा संजय धनगरप्रभाकर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Baba Saheb Ambedkar Jayanti, अपना दल S ने प्रयागराज में धूमधाम से मनाया बाबा साहेब अंबेडकर जयंती



Leave a Reply