इलाहाबाद इंटर कॉलेज प्रयागराज का वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल अध्यक्ष प्रबंध समिति इलाहाबाद इंटर कॉलेज ने किया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार बिड़ला ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी छात्र छात्राओं की प्रतिभा बढ़ाने पर भी बल दिया, कार्यक्रम में अग्रवाल जाति शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पीयूष रंजन अग्रवाल ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया एवं उन्हें सफलता की बधाई दी अपने उद्बोधन में आपने नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था के प्रति शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला, छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति पूरी निष्ठा एवं लगन से अध्ययन की सलाह दी , पठन पाठन के साथ स्काउट गाइड, खेल जैसे पाठ्य सहगामीक्रिया की अभिरुचि पर।प्रकाश डाला , आपने प्रधान संपादक डा अनन्त कुमार गुप्त के नेतृत में विद्यालय की पत्रिका भारती का विमोचन होने पर पूरे संपादक मंडल एवम विद्यालय परिवार को बधाई दी , इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के उप शिक्षा निदेशक श्री राम नारायण विश्वकर्मा जी ने शिक्षा के प्रति शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा छात्र छात्राओं के पठन पाठन में रुचि तथा खेल मेंअपनी प्रतिभा दिखाने पर बल दिया l परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिव दर्शन लाल अग्रवाल ने भी अपना उद्बोधन दिया l धन्यवाद एवम आभार ज्ञापन अग्रवाल जातीय शिक्षा परिषद के मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने दिया , आपने मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, समित के सम्मानित पदाधिकारी एवम सदस्य, शिक्षक , अभिवावको पत्रकार एवम पुलिस प्रशासन सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया l कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ , कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , कार्यक्रम में विद्यालय की पत्रिका भारती का विमोचन हुआ ,हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रथम आए छात्र छात्राएं सम्मानित किए गए ,वार्षिक खेलकूद में चैंपियन छात्र और छात्राएं भी सम्मानित हुए l
कार्यक्रम की सफलता में सभी का सराहनीय योगदान रहा
इलाहाबाद इंटर कॉलेज प्रयागराज का वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल अध्यक्ष प्रबंध समिति इलाहाबाद इंटर कॉलेज ने किया








Leave a Reply