Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj News एसडीएम के घर चोरी, लाखों के जेवर और नगदी ले गए चोर

एसडीएम के घर चोरी, लाखों के जेवर और नगदी ले गए चोर

प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा गांव में सोमवार की दोपहर चोरों ने एसडीएम के घर को भी नहीं बक्शा, दरवाजे से सुने घर में घुसे चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया । एसडीएम के परिजनों ने कौंधियारा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों का पता लगाने में जुट गई है ।
बताया जाता है कि पंडित का पुरवा गांव जारी पुलिस चौकी से ढाई किलोमीटर दूर है । इसी घर से एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी हैं । उनके परिजनों के अनुसार सोमवार की दोपहर पुराने घर में ताला लगाकर घर की एक महिला और लड़का गांव के बाहर बने खेत में अपने नए मकान में खाना खाने चले गये । बताया जाता है कि किसी तरह सूने घर का ताला खोलकर चोर भीतर दाखिल हुए और 6 कमरों के मकान में दाखिल होकर चोर करीब 7 लाख रुपए का नगदी और आभूषण, महिलाओं के महंगे कपड़े ले जाने में कामयाब हो गए । शाम को जब घर के लोग अपने पुराने घर में रहने के लिए पहुंचे तो पता लगा कि पूरा घर फैला पड़ा है अलमारी का ताला टूटा है और कई बैग की चैन खोलकर सामान बाहर फैला है उसमें रखे गहने और नगदी गायब हैं । इस घटना की सूचना एसडीएम के भाई रविकांत त्रिपाठी ने कौंधियारा थाने पर लिखित रूप से दी है। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों और गांव वालों से बातचीत के बाद चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है । आसपास की इलाके में इस घटना से सनसनी है । एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी घर से बाहर ऑन ड्यूटी हैं । पंडित कपूर्वा गांव के घर में उनके भाई परिवार के साथ रहते हैं । ज्यादातर घर के बाहर बने नए मकान में ही लोग रहते हैं । शाम को एक दो लोग पुराने घर में सोने के लिए जाते हैं । जिसका लाभ उठाकर चोरों ने दिनदहाड़े दोपहर में ही घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *