BSA Praveen Kumar Tiwari Awarded बेसिक शिक्षा अधिकारी पुरस्कृत
बेसिक शिक्षा अधिकारी , प्रयागराज श्री प्रवीण कुमार तिवारी को भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति प्रदान किया गया। यह पुरस्कार “राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान” नई दिल्ली द्वारा बी एस ए , प्रयागराज श्री प्रवीण कुमार तिवारी को “शैक्षणिक प्रशासन में नवोन्मेष एवं नवाचार” के लिये प्रदान किया गया। केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री, भारत सरकार श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने यह प्रशस्ति प्रदान किया । संस्थान के कुलपति शशिकला बांजारी एवं कार्यक्रम निदेशक श्री कुमार सुरेश भी समारोह में उपस्थित रहे। यह प्रयागराज के बेसिक शिक्षा विभाग के लिये गौरवपूर्ण क्षण रहा। पूरा विभाग बी एस ए महोदय के सम्मान से गौरव का अनुभव कर रहा है। उत्तम प्राथमिक शिक्षा ही जनमानस के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षित-समृद्ध राष्ट्र का मूल है।
Basic Education Officer Awarded
Mr. Praveen Kumar Tiwari, Basic Education Officer of Prayagraj, has been awarded a commendation by the Government of India. This award was given by the National Institute of Educational Planning and Administration (NIEPA) in New Delhi to Mr. Tiwari for his “innovation and innovation in educational administration”. The award was presented by the Union Minister of Education, Shri Dharmendra Pradhan. The institute’s Vice Chancellor, Ms. Shashikala Banjari, and Programme Director, Mr. Kumar Suresh, were also present at the ceremony. This was a proud moment for the Basic Education Department of Prayagraj. The entire department is feeling proud of the honor of Mr. BSA. Excellent primary education is the foundation of a bright future for the people and an educated and prosperous nation.



Leave a Reply