स्कूल पाठ्यक्रम में लीगल स्टडी की अनिवार्यता को लागू करने की जरूरत : श्री वीरेन्द्र पुंज – एसीपी विजिलेंस सेल
आज स्कूल ब्लॉक पार्ट 1 में स्थित गुरुद्वारा में विविड फांउडेशन के तरफ से एसीपी विजिलेंस सेल श्री वीरेन्द्र पुंज जी द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में लीगल स्टडी की अनिवार्यता को लागू करने की जरूरत के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई।आयोजन श्रीमती सुषमा सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया , इस अवसर पर श्री भोपाल दत्त उपाध्यय जी व एसीपी श्री वीरेंद्र पुंज जी के द्वारा विषय पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई और उनका मार्गदर्शन किया गया। वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी श्री मोतीलाल कौल जी, उपाध्याय कोचिंग सेंटर के इंचार्ज एवं शिक्षक श्री भोपालदत्त उपाध्याय जी, एन सी सी में कार्यरत श्री मधुसूदन पांडेय जी , आईपीएस कोचिंग सेंटर इंचार्ज श्रीमती प्रीती गुप्ता जी ,बढते कदम उन्नति की ओर की डायरेक्टर मंजू सिंहा जी के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में श्रीअमरसैन सिंह जी , कु. कोमल वार्ष्णेय जी ,श्रीमती सुधा उपाध्याय जी , विविड फांउडेशन. ओआरजी से श्रीमति शशि झा जी , श्रीमति ललिता पांडेय जी, श्रीमति दीपा रात्रा जी, श्रीमति मीनू जी , श्री रंजीत लुहेरा जी, श्री राजेंद्र शुक्ला जी की गरिमामय उपस्तिथि रही । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबका प्रयास सराहनीय रहा ।














Leave a Reply