Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

MLA Harshvardhan Bajpai विधायक माननीय इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई जी द्वारा नवनिर्मित महिला अधिवक्ता कक्ष एवं सीसी रोड का भव्य उद्घाटन

विधायक माननीय इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई

MLA Harshvardhan Bajpai : शहर उत्तरी के विधायक माननीय इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई जी द्वारा नवनिर्मित महिला अधिवक्ता कक्ष एवं सीसी रोड का भव्य उद्घाटन
आज दिनांक आज दिनांक 14 मई 2023 को जनपद न्यायालय में महिला अधिवक्ता कक्षा एवं वाद कार्यों के बैठने हेतु पूर्व निर्मित पक्के रोड के ऊपर प्रथम तल पर पक्के शेड एवं सीढ़ी व शेड के सीसी रोड निर्माण कार्य का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम माननीय विधायक हर्षवर्धन बाजपाई जी के कर कमलों के द्वारा किया गया। माननीय विधायक जी ने अपने विधायक निधि से सत्र 2021-22 के अंतर्गत लगभग 22.31 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य कराया | माननीय विधायक जी ने कहा कि अपने चुनाव की शुरुआत कचहरी के कचहरी परिषद के अधिवक्ता गणों के साथ किया, जिस तरह महिला अधिवक्ता कक्ष का निर्माण कराया गया है उसी तरह अधिवक्ताओं के सम्मान में आगे भी कचहरी एवं हाई कोर्ट परिसर में कार्य करता रहूंगा | साथ ही क्षेत्र में विकास का कार्य ऐसे ही चलता रहेगा , क्षेत्र के विकास मेरे लिए सर्वोपरि है और शहर उत्तरी की जनता के हितों का ध्यान रखते हुए जो विकास शहर में होना चाहिए वह हो रहा है | जो बचे हुए कार्य हैं उनको भी जल्द पूरा कराने का वादा करता हूं |

इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व अधिवक्ता गण श्री गिरीश तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, श्री विद्या वारिधि मिश्रा मंत्री जिला अधिवक्ता संघ, श्री रेवती रमण त्रिपाठी सोहगौरा संयुक्त मंत्री जिला अधिवक्ता संघ, श्री अवधेश कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री देव कांत शुक्ला उपाध्यक्ष, श्री अरविंद प्रताप सिंह सोनू, श्री ओम प्रकाश पांडे पुस्तकालय अध्यक्ष , प्रिया तिवारी ऑडिटर, श्रीमती उषा मिश्रा अध्यक्ष, शिमला पांडे पूर्व उपाध्यक्ष, संध्या तिवारी , आरती पटेल, आरती पांडे महिला संगठन मंत्री, सविता शुक्ला संयुक्त मंत्री , दीपिका श्रीवास्तव, सविता देवी, दीपिका शुक्ला , अंजू वर्मा, अचना केसरवानी , दिवाकर पांडे, विभूति, अशोक , अखिलेश पांडे , कुंज बिहारी मिश्रा, राजकुमार शुक्ला ,बृजेश ओझा , अवधेश शुक्ला ,लाल साहब दुबे, रोहित जायसवाल , आनंद जायसवाल , आशुतोष शुक्ला , रामचंद्र हिला , अनुपम मालवीय , प्रमोद आजाद त्रिपाठी, शिवा त्रिपाठी , शैलेश पांडे , अनिल गुप्ता पार्षद, विश्वास रावत पार्षद, सुशील पटेल, सुनील शुक्ला, पंकज त्रिपाठी मनोज सेठी, सुरेश पाठक, अरुण गुप्ता, आकाश प्रजापति, रिंकू तिवारी, अमित त्रिपाठी, कुलदीप, विकास पटेल, भानु सिंह, शुक्ला जी शुक्ला, शेखर मिश्रा, पंकज जायसवाल व विभागीय अधिकारी एवं टीम विधायक माननीय इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई जी क्षेत्रीय जनमानस सैकड़ों की संख्या में वहां उपस्थित थे l

WhatsApp Image 2023 06 14 at 19.32.25 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *