Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Tunisha Sharma Suicide Case: आखिर किस वजह से तुनिषा शर्मा का शीजान खान से हुआ था ब्रेकअप! पुलिस ने किया खुलासा

Tunisha Sharma Suicide Case: आखिर किस वजह से तुनिषा शर्मा का शीजान खान से हुआ था ब्रेकअप! पुलिस ने किया खुलासा

Tunisha Sharma Suicide Case: आखिर किस वजह से तुनिषा शर्मा का शीजान खान से हुआ था ब्रेकअप! पुलिस ने किया खुलासा

मुंबई: तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में वसई पुलिस फुल ऑन एक्शन मोड में है. पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से तुनिषा शर्मा का शीजान खान से हुआ था ब्रेकअप!

टीवी सीर‍ियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम की भूम‍िका न‍िभाने वाली अभ‍िनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में और बड़ा खुलासा हुआ है. टीवी एक्‍ट्रेस तुन‍िषा के अचानक सुसाइड करने को लेकर हर कोई हैरान और परेशान है. पर‍िजनों ने तुन‍िषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उस पर तुन‍िषा को सुसाइड करने के ल‍िए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे ज‍िसके बाद मुंबई पुल‍िस उसको ग‍िरफ्तार कर चुकी है.

बताते चलें क‍ि तुन‍िषा सुसाइड मामले में पुल‍िस जांच कर रही है और इससे जुड़े तमाम पहलुओं को देख रही है. जांच में हर उस एंगल की तलाश की जा रही है जोक‍ि इसको सुलझाने में लीड रोल न‍िभा सके. 20 साल की तुनिषा शर्मा ने गत 24 दिसंबर को ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर ल‍िया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शीजान खान ने पुलिस को अपने बयान में अहम जानकारी दी है. शीजान ने शुरुआती तौर पर जो बयान दिया है उसमें इस बात का खुलासा किया है कि दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे ये सच है, लेकिन दोनों के धर्म अलग थे और उम्र में बड़ा अंतर था. इसलिए उन्होंने ब्रेकअप किया था.  लेकिन पुलिस तुन‍िषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की इस बात पर यकीन नहीं कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक शीजान ने यह भी बताया कि दोनों के बीच कुछ महीने से अक्सर झगड़े होते थे. कई बार यह झगड़े स्टूडियो में भी हुए हैं, जिसके चलते दोनों ने कुछ दिनों तक एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था. तुनिषा के परिवार ने शीजान पर धोखा देने व कई और लड़कियों के साथ उसके अफेयर होने के गंभीर आरोप भी लगाये हैं.

tunisha sharma birthday plan for 4 january 2023: तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब तुनिषा के साथ शो में काम कर चुके विनीत रैना ने अभिनेत्री के साथ की गई अपनी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह अपने जन्मदिन की प्लानिंग कर रही थीं।
‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में तुनिषा शर्मा के साथ काम कर चुके अभिनेता विनीत रैना ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री संग हुई अपनी आखिरी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें साफ जाहिर हो रहा है कि तुनिषा 4 जनवरी को अपने जन्मदिन पर विनीत के साथ मिलने का प्लान बना रही थीं। इसके साथ ही विनीत ने तुनिषा का एक फोटो भी शेयर किया, जो उन्होंने शो के सेट पर क्लिक किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *