दिनांक 25 दिसंबर 2022 को मिथिला सांस्कृतिक संगम प्रयाग के तत्वाधान में राजर्षि टंडन मंडपम में 28वी विद्यापति स्मृति पर्व समारोह मनाया गया जिसमें भारी संख्या में प्रवासी मैथिलों की उपस्थिति देखते बनती थी। सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार झा के द्वारा किया गया।
स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजेश मिश्र के द्वारा विशिष्ट अतिथि श्रीमती केसरी देवी एवं हर्षवर्धन बाजपाई व मुख्य अतिथि श्री जयशंकर मिश्रा का स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित प्रवासी मैथिलों का स्वागत किया गया।
फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल प्रवासी मैथिलों को संबोधन करते हुए कहा कि हम सभी मिथिला वासियों के साथ रहे हैं और रहेंगे उन्होंने आश्वासन दिया कि मुझसे एक सांसद के रूप में जो भी सहयोग होगा वो मैं सदैव तत्परता से करती रहूंगी।
शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई जी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि विधायक के रुप में जो भी प्रवासी मैथिली को सहयोग कर सकता हूं उसके लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा ।
इस मौके पर संस्था का मुख्य पत्र स्मारिका एवं प्रवासी का विमोचन माननीय सांसद श्रीमती केसी देवी पटेल एवं माननीय विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई के द्वारा किया गया । विमोचन के मौके पर स्मारिका के संपादक श्री सुधीर चंद्र मिश्र एवं प्रवासी के संपादक श्री संजीव कुमार मिश्र जी भी उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव श्री सरोज कुमार झा (मनोज) ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद ठाकुर श्री मोहन मिश्र डॉ धर्मनाथ झा श्री आनंद मिश्र संयुक्त सचिव ओम प्रकाश झा सहायक सचिव विजय चौधरी संगठन सचिव श्री भक्त कुमार झा 50 सचिव श्री गंगेश्वर ठाकुर कोषाध्यक्ष श्री भागीरथ मिश्र कार्यकारिणी श्री लोकेश कुमार झा श्री गणेश चंद्र झा श्री नारायण जी झा श्री सुनील झा विश्वनाथ मिश्र आदि सदस्य उपस्थित थेफुकरे
मंच संचालन ज्योतिषविद श्री सुधीर चंद्र मिश्र के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धर्म नाथ झा के द्वारा किया गया ।



Leave a Reply