मिथिला सांस्कृतिक संगम, प्रयाग के तत्वावधान से आज दिनांक 24.12.2022 को एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन सीoएoवीo इंटर कॉलेज सिविल लाइन में किया गया। संगोष्ठी का मूल विषय “मिथिला राज्यक संघर्षमे डॉक्टर जयकांत मिश्रजीक योगदान” रहा। सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अवधेश झाजी ने किया । आज के संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो० जयशंकर मिश्रजी, विशिष्ट अतिथि श्री काशी कान्त मिश्र एवं श्रीमती रेवती मिश्रजी, मुख्य वक्ता श्री संजीव मिश्रजी, श्री सुधीर चंद्र मिश्र, अतिथि डॉ० त्रिभुवन प्रसाद पाठकजी एवं मंच संचालन श्री विभूति नाथ मिश्रजी आदि सम्मानितगण उपस्थित होकर अपने विचारों को रखा। विचार गोष्ठी में संस्था के उपाध्यक्ष श्री गंगा ठाकुर जी, डॉक्टर धर्मनाथ झाजी, श्रीआनंद मिश्रजी, सचिव श्री सरोज झाजी, ओम प्रकाश झाजी, श्री विजय चौधरीजी, श्रीनारायण झा, श्री भगत कुमार झाजी, कोषाध्यक्ष श्री भागीरथ मिश्रजी, सुनील झाजी आदि की सहभागिता रही । विचार गोष्ठी के सह प्रायोजन दीप्ति ऑटोमोबाइल ने किया।




Leave a Reply