Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

32 बिलो के साथ मानसून सत्र की तैयारी– प्रहलाद जोशी

32 बिलो के साथ मानसून सत्र की तैयारी–

32 बिलो के साथ मानसून सत्र की तैयारी– प्रहलाद जोशी

सर्व दलीय संसदीय मीटिंग के बाद , संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि 32 विभिन्न बिल मानसून सत्र में पेश किए जायेंगे। जिनमे से 14 तैयार भी हो चुके है।

प्रहलाद जोशी ने साथ ही यह भी आश्वाशन दिया कि बिना चर्चा के कोई भी बिल पास नहीं किया जायेगा।

जोशी ने यह भी जानकारी दिया कि सरकार के तरफ से 45 पार्टी को आमंत्रण भेजा गया था जिसमे 36 दलों की सहभागिता रही।

प्रहलाद जोशी ने बताया कि राजनाथ सिंह द्वारा संचालित मीटिंग में सभी दलों द्वारा कुछ संशोधन के प्रस्ताव भी रखे गए।

मानसून का सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।

मल्टी को ऑपरेटिव सोसाइटी अम्नेडमेंट बिल, इंसोल्वेंसी बैंकरुप्सी अमेंडमेंट बिल, छत्तीसगढ़ व तमिलनाडु राज्य में एससी व एसटी संबंधित नई सूची संशोधन विधेयक, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिक बिल, एंसिएंट मॉन्यूमेंट्स एंड आर्कियोलॉजिकल साइट्स एंड रिमेंस बिल, कलाक्षेत्र फाउंडेशन अमेंडमेंट बिल और फैमिली कोर्ट एंड अंटार्कटिक बिल प्रमुख रूप से है, जिन्हे इस मानसून सत्र में पारित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *