Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पुस्तक प्रैक्टिश आफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियन्स का विमोचन

पुस्तक प्रैक्टिश आफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियन्स का विमोचन

पुस्तक प्रैक्टिश आफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियन्स का विमोचन

प्रो.जी.सी त्रिपाठी चेयरमैन हायर एजूकेशन उ.प्र.सरकार(पूर्व वॉयस चांसलर वनारस हिन्दू वि.वि.)ने अपने कर कमलो से डा.अनिल श्रीवास्तव बस्ती की लिखी पुस्तक प्रैक्टिश आफ मेडि.इन माई एक्सपीरियन्स* का विमोचन कमलानेहरू इलेक्ट्रोहोम्यो संस्थान प्रयागराज के सभागार मे किया,कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डा.प्रमोदशुक्ला जी ने सभी का आभार व्यक्त किया,विमोचन पर प्रो त्रिपाठी ने डा.अनिल श्रीवास्तव के वैज्ञानिक नजरिये की तारीफ करते हुए आशा व्यक्त की कि पुस्तक चिकित्सको के लिए लाभकारी होगी!कार्यक्रम मे २००से अधिक चिकित्सक,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,डा.दिनेश पाण्डेय,डा.एस.आर.द्विवेदी,डा.सुशील पाण्डेय,डा.शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डा.श्रद्धा,त्रिवेणी प्रसाद श्रीवास्तव(पूर्व प्रधानाचार्य),सुनील पाण्डेय,विद्याधर द्विवेदी,सन्तोष त्रिपाठी(एडवकेट)सहित सभी उपस्थित रहे,कार्यक्रम मे डा.अनिल ने पुस्तक मे बने रिपोरटरी चार्ट पर विस्तृत चर्चा करके पत्रकारो और चिकित्सको के सवालो के जबाब भी दिये!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *