Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Jila Apradh Nirodhak Samiti Prayagraj जिला अपराध निरोधक समिति यूथ विंग नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता की गई

IMG 20220531 WA0063

आज दिनांक 31,05,2022 दिन मंगलवार पावन पर्व पर हमारी टीम जिला अपराध निरोधक समिति नैनी प्रयागराज की यूथ टीम में सेवार्थ कार्य में हम सभी लोग ने गरीब दुखहरी लोगों को कपड़े भोजन एवं फल सामग्री देने की क्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हो गई
और साथ में श्री हनुमान जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज हमारी पूरी टीम आधार शिला वृद्धा आश्रम गई थी जहां पर हम लोगों ने वहां फल मैं केला, पूड़ी सब्जी तथा कुछ पुराने कपड़े देकर अपने आप को धन्य महसूस किया कि जवानी में किए हुए कार्य बुढ़ापे में काम आते हैं आज सच में इंसानियत देखने को मिली और बहुत अच्छा लगा हमारे सारे सदस्य एक साथ एकजुट थे और वहां के बुजुर्ग लोग भी बहुत खुशी महसूस किए हमारी आगे भी यही योजना चलती रहेगी आश्रम का प्रोग्राम खत्म होने के बाद हम लोग बंधवा वाले हनुमान जी के पास भी कुछ गरीब मध्यम लोगों को पूड़ी सब्जी पुराने चप्पल जूते कपड़े दान वहां पर भी किए अतः प्रोग्राम को वही खत्म करके अपने अपने निवास वापस आ गए
इसकी कुछ तस्वीरें आप सभी मित्रों को भेज रहा हूं इस प्रोग्राम में जो जो सदस्य गण शामिल थे उनके नाम ये थे
यूथ टीम प्रभारी जो कि पूरे प्रोग्राम के के लिए अपनी टीम को एकजुट किया।

1, श्री राम मनीष विश्वकर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रभारी, श्री संदीप चंद श्रीवास्तव, सहयोगी बृजेश कुमार मौर्या, नैनी थाना प्रभारी बलराम मिश्रा, मीडिया प्रभारी शशांक मिश्रा, सहयोगी सनी श्रीवास्तव अन्य सदस्य गण, धीरज कुमार श्रीवास्तव, संजू सिंह, अरविंद जयसवाल, आशीष कुमार पांडे, विजेंद्र कुमार मिश्रा, प्रीत पांडे, साबिर अली खान, विवेक कुमार सदस्यगण इस प्रोग्राम में सहयोगी थे
अतः आप सभी लोगों का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि यह योजना बनाने में आपका बहुत बड़ा योगदान मेरे लिए था।

,,,,,जय हिंद जय भारत,

मनीष विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *