Twitter deal is on hold , टि्वटर का बिजनेस डील हुआ होल्ड पर।
जी हां सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर जी डील अब होल्ड पर है जिस की जानकारी दो दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क ने ट्वीट कर दिया ।
एलेन मस्क टेस्ला कंपनी के सीईओ हैं, और पिछले दिनों ट्विटर के अधिग्रहण की घोषणा भी की थी।
बिजनेस डील होल्ड होने के पीछे 5% से ज्यादा स्पैम व इन एक्टिव अकाउंट होने की बात कही जा रही है। आज ही ट्विटर ने अपने दो सेवारत कर्मचारियों का निलंबन भी किया।



Leave a Reply