Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ये उपाय पितरों के बड़े २ पापों को तारता है

pitra dosh upay by plantation

भविष्य पुराण में वृक्षों को लेकर कई प्रकार के प्रतिष्ठिता का विधान है, तथा भूमि गोचर की प्रतिष्ठा संबंधी चर्चा का विधान है ! जो व्यक्ति फूल, फल, छाया वाले वृक्षों का रोपण करता है या मंदिर या देवालय में लगता है तो अपने पितरों के बड़े २ पापों को तारता है और रोपण कर्ता इस भूलोक में महकती यश कीर्ति को प्राप्त करते है शुभ परिणाम को प्राप्त करते है !

जिनका पुत्र नहीं है , वृक्ष ही उनका पुत्र है !

वृक्ष रोपण कर्त्ता का लौकिक और पर लौकिक कर्म वृक्ष ही करते है और उन्हें उत्तम लोक प्राप्त करवाता है !

यदि कोई अश्वस्थ वृक्ष रोपण करता है तो उसके लिए वही एक लाख पुत्रों से बढ़कर है !

अशोक का वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता !

विल्व वृक्ष दीर्घ आयु प्रदान करता है !

source – bhavishya purana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *