“The Kashmir Files” को टैक्स फ्री करने की मांग को महाराष्ट्र सरकार ने ख़ारिज किया
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में महा विकास अगाड़ी सरकार ने बीजेपी के मांग को ख़ारिज कर दिया जिसमे पार्टी ने हिन्दुओ की भावनाओ पर बनी फिल्म the कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का दबाव बनाया था।
BMC चुनाव का हवाला देते हुए शिव सेना के संजय राउत ने कहा कि the कश्मीर फाइल्स हिन्दुओ पर आधारित फिल्म है, और इसका फायदा किसी एक पार्टी को राजनैतिक लाभ नहीं लेने दिया जायेगा।
ये बिलकुल भी सही नहीं होगा कि कश्मीर जैसे मुद्दे पर राजनीती हो। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म है, मुझे नहीं लगता कि इससे आने वाले चुनावों में किसी को कोई राजनीतिक फायदा होगा। जब तक चुनाव आएंगे, फिल्म चली जाएगी, ”राउत ने बताया|
“फिल्म में दिखाई गई घटनाएं सच हैं या नहीं इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। फिल्म में दिखाई गई कई चीजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो सच नहीं हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे कई तथ्य हैं जिन्हें दिखाया जाना चाहिए था, लेकिन यह नहीं दिखाया गया। उस समय मरने वालों में मुसलमान भी थे। ऐसे कई अधिकारी थे जिनकी जान मुसलमानों ने बचाई, ये सब ऐसी चीजें हैं जो फिल्म में हो सकती हैं लेकिन नहीं हैं।”



Leave a Reply