Jan Media Tv Raised UPSRLM HR Issues जन मीडिया के खबर का असर , आजीविका मिशन के कर्मचारियों के सामने झुकी सरकार
विगत कुछ दिनों से UPSRLM कर्मचारियों और सरकार के बीच बना गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण मिशन UPSRLM के कर्मचारियों द्वारा सतत शांतिपूर्ण विरोध और जन मीडिया टीवी द्वारा उनके मुद्दे को सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों तक पंहुचाने के करण अब इस मामले का समाधान निकलता नजर आ रहा है।
सरकार ने UPSRLM कर्मचारियों की मांगों को मानते हुए तत्काल प्रभाव से नई नियुक्तियों को खत्म कर दिया है

आपको बता दे सबसे पहले जन मीडिया टीवी ने ही UPSRLM कर्मचारियों की इन मांगों को अपने चैनल के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा था।
Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission UPSRLM कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांगों में से एक मांग को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है जबकि UPSRLM कर्मचारी सभी दस माँगो को पर सरकार से निर्णय चाहते हैं। UPSRLM कर्मचारियों की निम्न माँगे हैं।
प्रमुख मांग
1.आउटसोर्सिंग व्यवस्था खत्म विभागीय संविदा व 62 वर्ष की उम्र तक नौकरी को किया जाए।
- 12वीं शासी निकाय में पारित मॉडल एच. आर. पॉलिसी को यथावत लागू किया जाए।
3.वर्ष 2015 से ही अनुमोदित वेतन वृद्धि के क्रम में समस्त जनपद व ब्लॉक कर्मियों को 7% इन्क्रीमेंट व एरियर प्रदान किया जाए। - समस्त कार्मिकों को अनुमोदित मानव संसाधन नीति के अनुसार समस्त भत्ते( यात्रा, लैपटॉप, मोबाइल व इंटरनेट अलाउंस, शिक्षा भत्ता आदि), मेडिक्लेम व दुर्घटना बीमा लागू किया जाए।
- समस्त कर्मियों को ईपीएफ का लाभ दिया जाए।
- कार्मिकों के पारदर्शी स्थानांतरण हेतु स्थानातरण नीति बना कर लागू किया जाए।
- मिशन में पूर्व में कार्यरत किसी भी कर्मी की दुर्घटना से हुई मौत के लिए 25 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को मिशन में नौकरी दी जाए।
8.विसंगतियों से परिपूर्ण sams के माध्यम से निकाली गई भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए।
हम सबके अभिभावक अपर मुख्य सचिव महोदय और मिशन निदेशक महोदय से निवेदन है उक्त मांग पूरी करने की कृपा करे। 🙏🏻





Leave a Reply