Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

आप के दलित प्रत्याशी आशुघोष निर्मल शिकारपुर विधानसभा पर हुआ जानलेवा हमला

15d4ddd7 33c9 4dcd 8c99 a4cb78ff43b9

आशुघोष निर्मल आम आदमी पार्टी प्रत्यासी शिकारपुर विधानसभा पे जानलेवा हमला दलीत प्रत्यासी होने की वजह से हुआ हमला शिकारपुर विधान सभा में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी व सबसे लोकप्रिय व सबसे शिक्षित वयक्ति श्री आशुघोष निर्मल पर जानलेवा हमला किया गया ऐसा माना जा रहा है की कीचड़ उछालने वाला शक्श भाजपा का कायकर्ता हो सकता है इसे दलित राजनीती से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योकि पिछले कुछ समय से आशुघोष निर्मल अपनी जाती जाटवों में काफी फेमस होते जा रहे हैं और इसी फेमस होने की वजह से हुए हमले का कारण माना जा रहा है.

आप के दलित प्रत्याशी आशुघोष निर्मल शिकारपुर विधानसभा पर हुआ जानलेवा हमला #upelection2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *