आशुघोष निर्मल आम आदमी पार्टी प्रत्यासी शिकारपुर विधानसभा पे जानलेवा हमला दलीत प्रत्यासी होने की वजह से हुआ हमला शिकारपुर विधान सभा में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी व सबसे लोकप्रिय व सबसे शिक्षित वयक्ति श्री आशुघोष निर्मल पर जानलेवा हमला किया गया ऐसा माना जा रहा है की कीचड़ उछालने वाला शक्श भाजपा का कायकर्ता हो सकता है इसे दलित राजनीती से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योकि पिछले कुछ समय से आशुघोष निर्मल अपनी जाती जाटवों में काफी फेमस होते जा रहे हैं और इसी फेमस होने की वजह से हुए हमले का कारण माना जा रहा है.
आप के दलित प्रत्याशी आशुघोष निर्मल शिकारपुर विधानसभा पर हुआ जानलेवा हमला




Leave a Reply