Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

DTC in loss, घाटा रहा बरकरार तो जल्द ही दिल्ली में बसें नहीं दिखेंगी।

दिल्ली में डीटीसी को लेकर एक नया खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता तेजपाल ने किया है। डीटीसी लगातार घाटे में जा रही है, ऐसा मानना है आरटीआई कार्यकर्ता तेजपाल का।

तेजपाल जी का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता के लालच में अंधा होकर मुफ़्त किराया करके दिल्ली परिवहन निगम का सत्यानाश कर दिया है अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले कुछ साल में डी टी सी बंद हो जाएगी ।1.4.2015 से 31.3.2019 तक एक भी डी टी सी की नई बस तो ख़रीदी ही नहीं बल्कि 1.4.2015 को ऑन रोड बसों की संख्या 4705 थी जो 31.8.2019 को घटकर 3796 रह गई और 2014-15 डी टी सी का घाटा 21888 करोड़ था जो 2019-20 में घटकर 44900 करोड़ हो गया इसके अतिरिक्त 2019-20 में डी टी सी 11676 करोड़ के क़र्ज़ के बोझ तले दब गया ।केजरीवाल सरकार बनाने के बाद डी टी सी बसों की संख्या घटाकर प्राइवेट क्लस्टर बसों की संख्या क्यों बढ़ा रहा है क्या क्लस्टर बस मालिको से केजरीवाल को वित्तीय लाभ हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *