आज 28-12-2021को अपने MCD के सभी विभाग के अधिकारियो
डूसूब के अधिकारियो के साथ, सेवा बस्ती के निवासी व सभी प्रमुख कार्यकर्ता के साथ, रोड न. 26 की सेवा बस्ती का निरिक्षण किया
जहां भी शौचालय में कमियां थी उसे डूसूब विभाग के अधिकारियो को सही करने के लिए कहाँ गया निरंतर सफाई के आदेश दिया साफ सफाई मे जहां भी कमिया पाई गई उसे अधिकारियो द्वारा तुरंत करवाया।
PWD विभाग द्वारा
हैदरपुर बस अड्डे के साथ से सेवाबस्ती रोड न. 26 C&D वाली रोड पर नाला बनाने के नाम पर तीन महीने से नाली तोड़ कर मलवा बाहर निकाला हुआ है जिससे वहाँ के लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है
मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए पूरी सेवा बस्ती में दवाई का छिडकाव करवाया गया।
उद्यान विभाग द्वारा JU ब्लॉक पार्क में सफाई अभियान चलाया ।
सुजीत ठाकुर Sujit Thakur
निगम पार्षद
अध्यक्ष पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति
उत्तरी दिल्ली नगर निगम



Leave a Reply