Naini, Prayagraj नैनी प्रयागराज कड़ाके की ठंड में अलाव,कंबल की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य- सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने शीत लहर और रिमझिम वर्षा के बीच में प्लास्टिक की बोरियों को काटकर रिमझिम वर्षा से बचाने के लिए जरूरतमंदों को वितरित की और साथ ही छोटी-छोटी लकड़ियों के बंडल बनाकर पॉलिथीन में लपेट करके भी दिया कि रिमझिम वर्षा रुकने के उपरांत आप लकड़ियों के टुकड़ों को जलाकर अग्नि ताप सकते हैं जिससे आपको बहुत राहत मिलेगीl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इन सर्द हवाओं व कपकपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए प्रशासन,नगर निगम को चौराहे में अलाव जलाने व कंबल वितरित की व्यवस्था करनी चाहिएl
उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपने स्तर से भी अलाव, कंबल व प्लास्टिक के तिरपाल का सहयोग जरूरतमंदों को करेंl



Leave a Reply