Vivah Panchami विवाह पंचमी में अयोध्या से संत आये #मिथिला #Ayodhya #Mithila Ram Janki Vivah
आज अयोध्या जी से मिथिला भ्रमण पर आए संत के साथ दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम पोहद्दी अवस्थित भूतनाथ बाबा का दर्शन करते घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौर गांव मां ज्वालामुखी के दरबार दर्शन में पहुंचे !! मां दरबार दर्शन कर मन आज अति आह्लादित हुआ , साथ ही जब कुछ देर इंतजार करने के वाद सख्छात मां का आर्शीवाद प्राप्त श्री श्री 108 शंभु बाबा का दर्शन जब हुआ तो अत्यधिक हृदय में प्रसन्नता हुई ! शंभु बाबा की जिवन लीला सुनकर अति प्रसन्नता मिली की आज भी पृथ्वी लोक में ऐसे ऐसे मां भगवती कृपा प्राप्त जीवन जीने वाले साधक हैं जो 18 सालो से बिना अन्न जल ग्रहण किए इस पृथ्वी लोक में मां भगवती कि और साधना और कृपा को साक्षात सत्यापित करती है !! ज्ञातव्य हो की मेरे साथ आज अयोध्या जी से मिथिला भ्रमण पर पधारे संत स्वामी मयंक दास जी, गणेश दास जी, शिव भक्त श्री प्रफुल्ल चंद्र बाबा, श्री अरूण कुमार झा, श्री सुनील कुमार झा, श्री किशन महात्मा भ्रमण में साथ थे !! ज्ञातव्य हो की यह धार्मिक यात्राएं बिगत तीन दिनों से उग्रनाथ भवानीपुर, पारस मणि नाथ रहुआ संग्राम, चामुण्डा स्थान पचही , बाबा बीदेश्वर स्थान सहित आज बाबा भूतनाथ होते ज्वालामुखी मां के दर्शन में कसरौर पहुंची !!
श्री प्रफुल बाबा ने मांग की है सरकार से की अविलंब मीठी के सभी तीर्थों को पर्यटन स्थल के मान्यता देकर विकाश का मार्ग प्रशस्त कर मिथिला की महत्ता को देश दुनियां मे स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करे ! मां जानकी की धरती की खोई प्रतिष्ठा को हम मिथिला समाज को भी जागरूक होकर अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए आचरण सुधारते हुए एकजुट होना चाहिए !!




Leave a Reply