Prayagraj Silver Coins प्रयागराज : ब्रिटिशकालीन सिक्के खोदाई के दौरान मिले ग्रामीणों में लूटने की मची होड़
Sarai Inayat Prayagraj, प्रयागराज सराय इनायत इलाके के दक्षिणी कोटवा गांव में गांव के लालमणि सिंह बुधवार दोपहर अपनी जमीन में बने टीले को जेसीबी से समतल करा रहे थे। टीले की खोदाई के दौरान मटके से ब्रिटिशकालीन चांदी के सिक्के मिले। कई ग्रामीण सिक्के लेकर भाग गए, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चर्चा है कि मटके में करीब 500 से लेकर 600 तक चांदी के सिक्के थे। सूचना पर चौकी इंचार्ज हनुमानगंज धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस सिक्के बरामद नहीं कर सकी और खाली हाथ लौट आई।
टीले की खोदाई के दौरान किसी वस्तु के टकराने की आवाज आई तो मटका टूटा मिला, जिसमें दर्जनों चांदी के सिक्के बिखर गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में सिक्के लूटने की होड़ लग गई। चर्चा है कि मटके में करीब 500 से लेकर 600 तक चांदी के सिक्के थे। सूचना पर चौकी इंचार्ज हनुमानगंज धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस सिक्के बरामद नहीं कर सकी और खाली हाथ लौट आई।
सिक्कों पर सन् 1877 लिखा था। ग्रामीणों के अनुसार खोदाई वाले स्थान पर कुछ धोबियों के घर थे। कई दशक पहले वे लोग घर छोड़ कर चले गए। धीरे धीरे उनके घर खंडहर होकर टीले में तब्दील हो गए। एसओ सुशील कुमार दुबे का कहना है कि चांदी के सिक्के मिलने की सूचना मिली थी, मामले की जांच कराई जा रही है।



Leave a Reply