Chandauli News चंदौली: एसआई से भाजपा कार्यकर्ता की अभद्रता का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
चंदौली के सैयदराजा थाने में प्रदर्शन के दौरान एसआई के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर पर बीती रात मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। रात 12:30 बजे वीडियो पर बयान जारी कर एएसपी दयाराम सरोज ने इसकी पुष्टि की।
28 सितंबर की शाम सैयदराजा थाने में पैरवी के लिए स्थानीय भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया गए थे। उनका आरोप था कि थाने के एक एसआई और चार सिपाहियों ने मिलकर उनकी पिटाई की। जिसके बाद थाने में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करने लगे। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष से लेकर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तक मौजूद रहे।
दरोगा और चार सिपाहियों पर हुआ था मुकदमा
भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद मंगलवार की रात को आरोपी दरोगा और चार सिपाहियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दरोगा को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। इसी बीच बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें थाने में प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाने के एक दरोगा से अभद्रता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते दिख रहा है।


Leave a Reply