Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bhawanipur ByPoll Live Updates: BJP ने लगाया TMC पर गंभीर आरोप, ममता के गढ़ भबानीपुर में अब तक सिर्फ 7.57% मतदान

Bhawanipur ByPoll Live Updates: BJP ने लगाया TMC पर गंभीर आरोप, ममता के गढ़ भबानीपुर में अब तक सिर्फ 7.57% मतदान

भबानीपुर उपचुनाव मतदान Live भबानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी मतदान जारी है। भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज में जारी उपचुनाव की लाइव रिपोर्ट्स

सीएम ममता बनर्जी के पड़ोसी सुजाता दास और दीप्ति दास ने भी वोट दिया और कहा कि ‘सुबह सबसे पहले आकर वोट दिया।हमारे लिए ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह हमारी ‘दीदी’ हैं इसलिए सुबह सबसे पहले हमने अपना वोट डाला है,’ सुजाता दास ने कहा, ‘हमने उन्हें बड़ा होते देखा है।यह वोट भारत के लिए है।’ऊंची इमारतों वाले इलाकों और जहां कम मतदान हुआ है, वहां प्रशासन ने मतदान की अपील करते हुए रूट मार्च किया।10 बजे तक समशेरगंज में 16.32, जंगीपुर में 17.51 और  भबानीपुर में 7.57 फीसदी मतदान हो चुका है।मुर्शिदाबाद में जंगीपुर में मतदान चल रहा है। रामजनपुर प्राइमरी स्कूल में बूथ संख्या 72 और 72ए की 90 वर्षीय मनोबाशिनी चक्रवर्ती ने भबनीपुर के मित्रा इंस्टीट्यूशन पोलिंग बूथ पर वोट डाला।विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम  से हारने वाली ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए भवानीपुर उपचुनाव जीतना है। वहीं दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था।सुबह से ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के कई बूथों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।मतदान शाम छह बजे तक चलेगा, अधिकारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों पर Covid -19 दिशानिर्देशों के तहत मास्क और सैनिटाइज़र रखे गए हैं.वार्ड संख्या 72 के मतदान केंद्र पर भबानीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल  ने कहा कि मदन मित्रा टीएमसी विधायक ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद कर दी है क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।भबानीपुर उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी। राज्य सरकार अभी डरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *