Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Atul Rai Case, CO Amresh Singh Bagel in Judicial custody अतुल राय दुष्कर्म प्रकरण: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल, वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

Atul Rai Case, CO Amresh Singh Bagel in Judicial custody अतुल राय दुष्कर्म प्रकरण: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल, वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश


बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म केस के मामले में जांच करने वाले निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बुधवार शाम बाराबंकी से हिरासत में लिए गए अमरेश सिंह बघेल से रात भर पूछताछ की गई। गुरुवार सुबह आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित कई गंभीर धाराओं में लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।जिला चिकित्सालय में मेडीकल परीक्षण के बाद उसे वाराणसी सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अमरेश सिंह बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत में पेशी के दौरान काफी गहमगहमी का माहौल रहा। अदालत परिसर में भार पुलिस बल तैनात रही।
गौरतलब है कि सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली युवती और उसके गवाह के आत्मदाह प्रकरण में एडीसीपी वरुणा जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को बाराबंकी टोल प्लाजा से अमरेश सिंह बघेल को हिरासत में लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *