प्रयागराज पुलिस का कारनामा । धोखाधड़ी मामले में साइबर सेल ने वापस कराए धन
साइबर सेल के ज्यादातर मामलों में याचिकाकर्ता को मायूस ही लौटना पड़ता था। लेकिन आज की खबर आपको राहत जरूर महसूस कराएगा।
प्रयागराज पुलिस द्वारा रुपए 2 लाख से ज्यादा की बरामदगी मात्र 7 दिनों में
प्रयागराज पुलिस ने अलग अलग मामलो में महज 7 दिनों के भीतर रुपए 2 लाख से ज्यादा बरामदगी कर भुक्तभोगी याचियो को वापिस कर दिया।


Leave a Reply