Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Make in India ने बनाया भारत को दमदार । दुबई ने भी माना भारत की ताकत

images 1

सऊदी गैजेट जो कि दुबई की चर्चित पत्रिका है उसमे भारत के दमदार आगाज को सराहा गया है।

Make in India के प्रोग्राम को बताया उन्नति का दिशा शूल

मोदी जी द्वारा लाए गए Make in India से भारत देश के उत्पादन क्षमता में लगातार वृद्धि हो रही है । जो कि प्रमुखता से बताया गया है।

Index of Industrial Production भी 117.9 प्वाइंट से बढ़कर 131.4 हुआ

नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) के अनुसार पिछले साल के मुकाबले जुलाई 2021 का IIP 131.4 हो चुका है जबकि पिछले साल यह 117.9 रहा।

नौकरी व उद्यमिता को मिल रहा है बढ़ावा

सऊदी गैजेट के अनुसार Make in India के साथ इंसेंटिव लिंक्ड स्कीम से भारत में उद्यमिता और रोजगार दोनो को बढ़ावा मिला है।

भारत के आंकड़े चौकाने वाले कोविड 19 को कर रहा प्रभावहीन

एक तरफ जहां कोविड 19 के चलते पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, वहां IIP का बढ़ना आश्चर्यजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *