Bharat Bandh Punjab: पंजाब में भारत बंद का असर, किसान आंदोलन से 22 ट्रेनें रद, 6 शार्ट टर्मिनेट; लुधियाना में बसों का चक्का जाम
लुधियाना। Bharat Bandh: कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भारत बंद के आह्वान के, तहत पंजाब भर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए पंजाब में कुल 22 ट्रेनों को अब तक रद किया जा चुका है। 6 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। रद और शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस के साथ-साथ लोकल गाड़ियां भी शामिल हैं। 2054 अमृतसर से हरिद्वार जंक्शन
4489 अमृतसर से पठानकोट
4537 अमृतसर से नंगल डैम
2030 अमृतसर से नई दिल्ली
4490 पठानकोट से अमृतसर
4082 मोगा से नई दिल्ली
4068 अमृतसर से नई दिल्ली
4078 पठानकोट से दिल्ली
आठ मेल-एक्सप्रेस रिशेड्यूल (12-13 घंटे लेट)


Leave a Reply