Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bharat Bandh: भारत बंद कल,जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान

Screenshot 20210926 123625 WhatsApp

Bharat Bandh: भारत बंद कल,जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान

नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए कल यानि सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है। भारत बंद का आह्वान सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक किया गया है। विपक्षी दल भी अब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग में शामिल होंने के संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का एलान कर इस मुद्दे पर सरकार की राजनीतिक घेरेबंदी पर फोकस बढ़ाने के इरादे स्पष्ट किए है। अब तक किसान संगठनों को नैतिक समर्थन दे रहे विपक्षी खेमे के कई दलों ने तो इस बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का भी एलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *