Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Anand Giri Arrested Narendra Giri Suicide Case प्रयाग राज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, सुसाइड नोट मिलने के बाद शिष्य आनंद गिरि हिरासत में

narendra giri maharaj1 20151031 10550 31 10 2015

Anand Giri Arrested Narendra Giri Suicide Case प्रयाग राज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, सुसाइड नोट मिलने के बाद शिष्य आनंद गिरि हिरासत में

प्रयाग राजअखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, सुसाइड नोट मिलने के बाद शिष्य आनंद गिरि हिरासत में
महंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में मिला। शाम को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मठ को सीज कर दिया। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी वसीयत की जानकारी भी इसी में दी। पुलिस का इस संबंध में कहना है कि वो अभी जांच मे हैं उसके बाद ही स्थिति को साफ किया जाएगा।  
आनंद गिरि बोले गुरू जी हुई है हत्या
हिरासत में लिए जाने के पहले आनंद गिरि मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि इस बात में उन्हें कोई शक नहीं उनके गुरू  महंत नरेंद्र गिरि की हत्या हुई है। इसमें कौन लोग शामिल है, इस बात का खुलासा होना ही चाहिए। कई लोग ऐसे हैं जिन पर उन्हें शक है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। मैं अगर दोषी पाया जाता हूं तो फिर मुझे भी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *