Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

nanha rajli best real motivational story लोगों के पास हमसे भी कम है लेकिन उनकी जिंदगी से औरों की जिंदगी में दम है !

icon

नन्हा राजली की मोटिवेशनल कहानी !

आज से एक साल पहले की बात है ! मैंने काम के प्रचार के लिए likee में एकाउंट बनाया ! नए चेहरे नए लोगों से बातें हुई ! मुझे नए लोगों और नए व्यक्तियों से जुड़ना और उनको देखना समझना हमेशा से अच्छा लगता है !
likee पर आप वीडियो से ads तो बनाते ही है आपका वीडियो किसीको पसंद आया तो आप कमा भी सकते है !

मैं भी नई थी, दिन ब दिन सब्सक्राइबर बढ़ रहे थे पैसे भी आने लगे थे पर व्यक्ति का मन कितना भी मिले कम ही लगता है !

तब एक दिन लाइव सेक्शन में मैंने राजुल को देखा ! वो ऑनलाइन लोगो को entertain कर रहा था !

हमें अच्छा लगा हम और और और सोच रहे और इक राजली है जो सबको दे रहा है सिर्फ अच्छा और अच्छा ! उसके बाद हमने उसके वीडियो पर कमेंट किया और चले गए !

कुछ व्यस्तता के कारण हम भूल गए ! इतने में कोरोना का दस्तक फिर chinese apps likee पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध !

फिर एक दिन हमारे whats app पर एक मैसेज आया ! कोई कांटेक्ट नहीं कुछ भी नहीं पर उसने हमारे एक कमेंट को याद रखा और हमें खोज लिया !

उसने हमें अपना वीडियो चैनल का लिंक भेजा और फिर से एक बार हमें motivate किया !

इतना superb इतना मोटिवेशनल मतलब आपके पास जो है वह कम नहीं ! लोगों के पास हमसे भी कम है लेकिन उनकी जिंदगी से औरों की जिंदगी में दम है !

मैं सुजाता मिश्रा आज मेरे इस लेख से अपील करती हूँ आप सभी नन्हा रजली के चैनल को sbscribe करे !

https://www.youtube.com/channel/UCJoJi62Mi7fH4fPMBcdPjug

भारत देश और देश के लोग एक बंधन से जुड़े एकता बढे ये ही मानवता का संदेश देता जन मीडिया टीवी .कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *